झाबुआ हिट @ डेस्क
थांदला। थांदला के समीप गांव बड़ीधामनी में सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। मजदूर के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया गया है। मजदूर कटनी क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हार्दिक कंस्ट्रक्शन कंपनी रोड निर्माण का कार्य कर रही है। धामनी के समीप गुरुवार रात 9 बजे के लगभग मजदूर सूरज पिता राजेश पोल उम्र 20 वर्ष को कार्य के दौरान करंट लग गया। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों और कंपनी के जिम्मेदारों द्वारा उसे उपचार के लिए थांदला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था। इस दौरान रास्ते में ही सूरज की मौत हो गई। सूरज कटनी क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। सूरज के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
मामले में पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी है। खबर भेजे जाने तक संबंधित कंपनी का पक्ष सामने नहीं आया है।


