सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। थांदला में बुधवार को सर्व आदिवासी समाज संगठन द्वारा एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि समाजसेवी इंजीनियर विलेश खराड़ी पर राजनीतिक द्वेषता के चलते मामले दर्ज किए गए हैं। उनकी जल्द रिहाई की जाए।
उल्लेखनीय है कि समाजसेवी आदिवासी वर्ग का उत्थान करने वाले इंजीनियर विलेश खराड़ी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत पिछले 6 माह से जेल में कैद कर रखा है। आदिवासी संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रशासन राजनीतिक द्वेषता के चलते समाजसेवी खराड़ी पर इस प्रकार की कार्रवाई कर रहा है। वहीं कई मामलों में समाजसेवी खराड़ी दोषमुक्त भी हो चुके हैं। उसके बावजूद इस प्रकार की कार्रवाई समझ से परे हैं। आदिवासी संगठनों ने इंजीनियर विलेश खराड़ी की शीघ्र दिखाई की मांग की है।


