सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ। कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई और उनके द्वारा किए गए देश के विकास कार्यों को याद किया गया।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राज के स्वर्णिम अध्याय और संचार क्रांति के जनक स्वर्गीय राजीव गांधी ने एक नए भारत की परिकल्पना को साकार करने तथा अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में वैश्विक शांति के लिए अनुकरणीय योगदान दिया था।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश रांका,आशीष भूरिया, रूपसिंह डामोर, जितेंद्र शाह, शंकर भूरिया, रतन सिंह केमता, नरेश अमलियार सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


वही थांदला में भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आनंद चौहान, विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र बारिया,पार्षद संदीप डामोर, हैदर भाई कल्याणपुरा,हरीश पंचाल दिनेश डामोर, मीडिया प्रभारी आयुष भट्ट उपस्थित रहे।

