सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए।
जानकारी देते हुए थांदला की अणु पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रदीप गादीया, हर्ष गादिया, प्राचार्य प्रमोद नायर ने बताया कि कक्षा 10वीं के कुल 68 विद्यार्थियों में से 64 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। जिसमें से नगर में प्रथम स्थान अणु पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी मोक्षित कांकरिया ने पप्राप्त किया हैं।
इसके अलावा शाला में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कुलदीप भाबर 83.6%, अदिति आंचलीया 83.4%, मिताकश्री नायक 82.4%, समृद्धि शर्मा 79.6%, तिथि भानपुरिया 78%, फ्रैंक चौधरी 77%, चित्रांश श्रीवास्तव 76.2, चंदन बैरागी 75%, वैष्णवी राठौर 75% शामिल है।
उत्कृष्ट परीक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधक, प्राचार्य, स्टॉफ, अभिभावकों द्वारा शुभकामनाएं दी गई।