सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
मेघनगर। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेघनगर चैनपुरा के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लिया ।
प्रतियोगिता का आयोजन तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में 6 दिसंबर को संपन्न हुआ । जिसमें एकलव्य आदर्श विद्यालय के 8वीं के विद्यार्थी संजय खड़िया ने गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया ।

साथ ही रिले रेस प्रतियोगिता में चार खिलाड़ियों संजय खड़िया ,भारत खराड़ी ,युवराज वास्केल , गोलू गामड़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिनका राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यार्थियों ने विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर प्राचार्य महोदया डॉ.उपदीप कौर और सह प्राचार्य हेमेंद्रसिह चंद्रावत सहित स्कूल स्टाफ ने विजेता विद्यार्थियों को आगामी राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।


