सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। विधायक वीरसिंह भूरिया ने विकासखंड के ग्राम पंचायत भामल, सेमलिया घाटी फलिया, सेमलिया नवापाड़ा, सेमलिया जुलवानीया में नवीन विद्युत डीपी का उद्घाटन किया है। डीपी लगने से युक्त ग्रामीण क्षेत्र के हजारों परिवार में रोशनी आएगी।
विधायक वीरसिंह भूरिया ने इस अवसर पर बताया कि उक्त क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग थी। कि उनके क्षेत्र में बिजली की समस्या है। विधायक निधि से डीपी लगवाकर समस्या का निराकरण किया गया है।
भूरिया ने कहा कि थांदला विधानसभा क्षेत्र में हर गांव में बिजली पहुंचाना व पानी की व्यवस्था करना मेरी पहली प्राथमिकता रही है। हर गांव में बिजली व पानी की संपूर्ण व्यवस्था करवाना मेरी जिम्मेदारी है। जिसको लेकर उक्त गांव में पिछले समय से ग्रामीणों की मांग पर रविवार के दिन विधि विधान से दोनों गांव में डीपी लगा कर मुहूर्त किया गया है। दोनों गांव में डीपी लगने पर ग्रामीणों ने विधायक भूरिया का आभार माना। उद्घाटन कार्यक्रम में खवासा ब्लॉक अध्यक्ष भूरू सिंगाड़, थांदला ब्लॉक अध्यक्ष गेंदाल डामोर, सरपंच भूरू मैडा, जनपद सदस्य शामू कटारा, कमलेश पटेल, नंदलाल मैंण, मसुल भूरिया, जुवनसिंह, गोविंद भाभर, जोगा और अन्य नागरिक उपस्थित थे।
उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई।


