सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शा.मा.वि. वागडिया फलिया में विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शनिवार को मेघावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
शाला से राष्ट्रीय मिन्स कम मेरिट की चयनित छात्रा कु. कविता मथियास कटारा और नियमित शाला आने वाले छात्र छात्रा कु. प्रियंका शान्तिलाल, विनोद बाबु, कु. रीता दिनेश मैडा,कु .चमकिला मुनसिग आदि का सम्मान जनपद शिक्षा केन्द्र थान्दला बीआरसी संजय सिकरवार की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर शाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शाला शिक्षक राजु कटारा द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन हेतु समय समय पर उल्लेखनीय कार्य किए जाते है। कार्यक्रम का मार्गदर्शन मुख्य रूप से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, बीआरसी संजय सिकरवार, सुनिल शर्मा, राजमल राठौड़ सीएसी, केएल बामनिया बीएससी, करण खोखर बीएसी, पीटीए अध्यक्ष शान्तिलाल निनामा से प्राप्त किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा संस्था की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाया गया। इस अवसर पर संस्था की शिक्षिकाओं सहित पालक उपस्थित रहे।


