सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
कलेक्टर रजनीसिंह और सहायक आयुक्त गणेश भाभर के निर्देश अनुसार विकासखंड थांदला के समस्त छात्रावास, आश्रम में सेवा पखवाड़ा मनाया गया। पखवाड़े के तहत नियुक्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में स्वच्छता, साफ-सफाई पर विशेष कार्य किए गए। इन कार्यों में विद्यार्थी, अधीक्षक, नोडल अधिकारी ने सहभागिता की। कार्यों के दौरान कक्षों, परिसर, रसोईघर, टायलेट, बाथरूम तथा पेयजल व दैनिक उपयोग टंकी की साफ सफाई की गई।

भोजन, नाश्ता की गुणवत्ता का नोडल अधिकारी द्वारा परीक्षण किया गया। विद्यार्थी निवास के सभी कक्षों, परिसर में पर्याप्त विद्युत व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यक सुधार करवाया गया।
प्रवेशित बच्चो की सभा कर उनको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली जाकर कमी, शिकायत को नोट किया गया।
सभी प्रवेशित बच्चो को जनजातीय कार्य विभाग व अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा शासन की जारी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर प्रेरित किया गया।

उक्त स्वच्छता साफ सफाई नियमित करने हेतु अधीक्षकों को विशेष निर्देश दिए गए। शुद्ध पेयजल हेतु आर ओ की वर्किंग स्तिथि में रखने, भोजन, नाश्ता, मीनू अनुसार देने, पढ़ाई हेतु नियमित कोचिंग करवाने, छात्रावास आश्रम में ही निवास करने, सभी प्रवेशित बच्चो की प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।



