सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड थांदला द्वारा आगामी तीन दिनों के लिए मेंटेनेंस कार्य के चलते विद्युत प्रवाह प्रभावित होगा।
जानकारी देते हुए विभाग के कनिष्ठ यंत्री निशांत कुमार सिंह ने बताया कि वितरण केंद्र 11 केव्ही थांदला फीडर का मेटेंनेन्स कार्य होने के प्रति तीन दिनों तक सुबह 7:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक निम्न दिनांक अनुसार फीडर का मेटेंनेन्स कार्य किया जाएगा। जिसके चलते विद्युत कटौती की जाएगी।
दिनांक 14.05.2025
इन्द्रपुरी, कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, नई मंण्डी, फखरी कॉलोनी, सुतरेटी चौराह, पुराना, पेट्रोल पम्प, पेटलावद रोड़, नवोदय स्कूल, शान्ति कॉलोनी, पिपली चौराह, रूनवाल चौराह, चर्च मोहल्ला, ऋतुराज कॉलोनी, मास्टर कालोनी, चैनपुरी चौराहा, एम.जी. रोड़ पर विद्युत कटौती की जाएगी।
दिनांक 15.05.2025
संजयकॉलोनी, भंसाली टाउन शिप, डाक बगंला, अणुनगर, दशहरा मैदान, नगर पालिका, तहसील कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, पुलिस थाना, शासकीय हॉस्पिटल, गवली मोहल्ला, घोडाकुण्ड, भुआजी गली, जीआर सीटी, मेट्रो गार्डन में विद्युत कटौती की जाएगी।
दिनांक 16.05.2025
सुजापुरा सबस्टेशन
सुजापुरा सबस्टेशन से निकलने वाले सभी 11 के. व्ही. फीडर बंद रहेगे।
जानकारी देते हुए कनिष्ठ यंत्री ने बताया कि आवश्यकतानुसार समय को घटाया बढाया जा सकता है।